राजगढ़ः जिला पंचायत अध्यक्ष सौंधिया व पूर्व विधायक दांगी को सीएम के कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंचने दिया
व पूर्व विधायक दांगी को सीएम के कार्यक्रम स्थल तक नही पहुंचने दिया


राजगढ़, 18 अक्टूबर (हि.स.)। ब्यावरा शहर में शनिवार को आयोजित मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के किसान सम्मेलन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया को आमंत्रण पत्र दिया गया था, लेकिन स्थनीय प्रशासन व पुलिसकर्मियों ने उन्हें सिविल अस्पताल स्थित हैलीपेड स्थल से आगे नहीं जाने दिया गया,जबकि लोकार्पण पट्टिका में उनका नाम अंकित किया गया है।

सीएम के आगमन के पूर्व पुलिस प्रशासन के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया को हैलीपेड के समीप रोक लिया गया। आमंत्रण पत्र मिलने की बात कहने के बाद भी उन्हें नही जाने दिया। लगभग एक से डेढ़ घंटे तक वह मीडिया के समक्ष कार्यक्रम में जाने की बात कहते रहे, लेकिन उनकी नही सुनी गई। इस मौके पर जिला पंचायत सौंधिया ने कहा कि मुझे कार्यक्रम में जाने नही दिया जा रहा तो जिला प्रशासन ने आमंत्रण पत्र क्यों दिया साथ ही लोकार्पण पट्टिका पर नाम क्यों अंकित किया गया।

उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि सीएम को छिपाकर ब्यावरा में लाया जा रहा है और सच्चाई बताने से मुझे रोका जा रहा है साथ ही कहा कि अब राजगढ़ जिले की धरती पर सीएम का हेलीकाॅप्टर भी नही उतरने दूंगा,यदि चंदरसिंह सौंधिया जिंदा रहा। बाद में पुलिसकर्मी उन्हें उठाकर एक तरफ ले गए। वहीं पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी, पुरुषोत्तम दांगी, कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष रचना भार्गव सहित अन्य कांग्रेसजन शहर की समस्या जैसे जलप्रदाय, अजनार की सफाई सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने कार्यक्रम स्थल जा रहे थे तभी उन्हें पुलिसकर्मियों ने जाने से रोक दिया, इसी बीच पुलिस और कांग्रेसजन के बीच धक्कामुक्की और बहस का माहौल बन गया।

सेक्टर मजिस्ट्रेट व संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्रसिंह दांगी द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के प्रवास के दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, एसडीएम ब्यावरा, तहसीलदार एवं पुलिस द्वारा कानून व सुरक्षा की दृष्टि से कुछ लोगों को शांतिपूर्वक तरीके से डिटेन किया गया, वहीं कुछ लोगों द्वारा मंचीय गरिमा के विरुद्ध बार-बार भाषण देने की जिद्द की जा रही थी। कार्यक्रम में व्यवस्था रखने के लिए उचित कदम उठाए गए। कार्यक्रम उपरांत उक्त व्यक्तियों को सम्मानपूर्वक छोड़ दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक