धनतेरस पर बाजारों में रौनक, खरीदारी से गुलजार रहे बाजार
बाजारों में खरीददारी करते लोग


हरिद्वार, 18 अक्टूबर (हि.स.)। धनतेरस के पर्व पर बाजारों में रौनक लौट आई है। सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी। दुकानों पर खरीददारों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। किसी ने सोना-चांदी खरीदा, तो किसी ने नए बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और कपड़ों की खरीदारी की।

त्योहारों के रंग में रंगे शहर के बाजारों में दीपों और झालरों की जगमग रोशनी ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया। मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ लगी रही। वहीं, बच्चों में पटाखे और सजावट के सामान खरीदने का खास उत्साह देखा गया।

व्यापारियों के चेहरों पर भी खुशी झलक रही है। उनका कहना है कि इस बार पिछले सालों की तुलना में बिक्री में अच्छा इजाफा हुआ है। ग्राहकों की बढ़ती भीड़ से बाजारों में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।

पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि लोग शांति और सुरक्षित तरीके से त्योहार की खुशियों का आनंद ले सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला