राजगढ़ः किसानों की हर आपदा में सरकार उनके साथ खड़ी है-मोहन यादव
सरकार उनके साथ खड़ी है-सीएम मोहन यादव


राजगढ़, 18 अक्टूबर (हि.स.)। किसानों की हर आपदा में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है, पहले खेती और पानी की कल्पना करना मुश्किल थी अब प्रदेश में सिंचाई का रकबा इतना बढ़ गया है कि हर खेत को सिंचाई का पानी मिल रहा है। धनतेरस तो हमने कई मनाई, लेकिन यहां की धनतेरस पूरे प्रदेश में सबसे भारी पड़ेगी, क्योंकि आज के दिन जिले के लिए लगभग 500 करोड़ रुपए की सौगात मिल रही है। यह बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने शनिवार को ब्यावरा के नवीन दशहरा मैदान पर आयोजित किसान सम्मेलन में संबोधन के दौरान कही।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित जिले के किसानों के खाता में 277 करोड़ रुपये राहत राशि अंतरित की। इसके साथ ही सीएम ने 226.81 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकर्पण किया, जिसमें 33 करोड़ रुपये की लागत की ब्यावरा नगर जलप्रदाय योजना और 193 करोड़ रुपये के 41 विकास कार्य शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति पर है,आकांक्षी जिले के माध्यम से राजगढ़ जिले की तस्वीर बदल रही है, जब से हमारी सरकार बनी है, तब से पूरे क्षेत्र में विकास की धारा बह रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में किसानों को इन दिनों में डीजल की 20 लीटर की कुप्पी लेकर लाइन में खड़ा रहना पड़ता था,क्योंकि बिजली तो थी पर करंट नही था। अब प्रदेश में बिजली की कोई कमी नही है, प्रदेश में अब इतनी बिजली है कि दिल्ली की मेट्रो ट्रेन यहां की बिजली से चल रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में गेहूं 100 रुपए क्विंटल खरीदा जाता था, लेकिन हमने इतना बढ़ा दिया कि अब 2600 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया है। प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 का कलंक मिटाकर फैंक दिया है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाई दूज के पर्व पर लाड़ली बहनों को खातों में 250 रुपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी। इसके बाद हर माह 1500 रुपये की राशि डाली जाएगी। डाॅ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के सम्मान में खड़ी है। किसान सम्मान निधि के रुप में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा 6-6 हजार रुपये की राशि देने का कार्य किसानों का सम्मान है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने सिविल अस्पताल ग्राउंड स्थित हैलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया, जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने गोवंश की पूजा के साथ कन्या पूजन कर कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्यमंत्री यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयंसेवक से प्रधानसेवक पुस्तक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने मंच से नगरपालिका ब्यावरा एवं नगरपरिषद सुठालिया को दस-दस करोड़ रुपए की राशि, ब्यावरा में अतिरिक्त कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ब्यावरा में पीपल चौराहे से राजगढ़ बाइपास तक रोड़ चैड़ीकरण, गिंदौरहाट-सेमलापार और बैरसिया हाईस्कूल का उन्नयन करने की घोषणा की।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार, डाॅ.गौतम टेटवाल, सांसद रोडमल नागर, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अध्यक्ष मोहन नागर, विधायक अमरसिंह यादव, हजारीलाल दांगी, मोहन शर्मा, सदस्य दिशा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष लीलादेवी कुशवाह, जनपद पंचायत अध्यक्ष राधाबाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, किसान और आमजन मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक