Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 18 अक्टूबर (हि.स.)।
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए महागठबंधन के घटक दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने दोनों चरणों के लिए कुल 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, इनमें अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग दोनों को मौका दिया गया है।
भाकपा माले ने पहले चरण में 14 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें भोरे, जीरादेई, दरौली, दरौंडा, कल्याणपुर, वारिसनगर, राजगीर, दीघा और फुलवारी जैसी प्रमुख विधानसभा सीटें शामिल हैं। दूसरे चरण के लिए भाकपा माले ने 6 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। ये सीटें सिकटा, पिपरा (सुपौल), बलरामपुर, काराकाट, अरवल और घोसी हैं।
भाकपा-माले ने बिहार के अलग-अलग इलाकों से कुल 20 उम्मीदवारों की घोषणा की है।
भाकपा माले के उम्मीदवारों में तरारी से मदन सिंह चन्द्रवंशी, अगिआंव (एससी) से शिवप्रकाश रंजन, आरा से कयामुद्दीन अंसारी, डुमरांव से अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा और काराकाट से अरुण सिंह का नाम है। पार्टी की ओर से अरवल से महानंद सिंह, घोसी से रामबली सिंह यादव, पालीगंज से संदीप सौरभ, फुलवारी से गोपाल रविदास, दीघा से दिव्या गौतम, दरौली से सत्यदेव राम, जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौंदा से अमरनाथ यादव, भोरे से जितेंद्र पासवान, सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, वारिसनगर से फूलबाबू सिंह, कल्याणपुर से रंजीत राम और बलरामपुर से महबूब आलम को मैदान में उतारा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी