एडवांस से वंचित सहायक अध्यापकों ने घेरा डीईओ-डीएसई कार्यालय
डीइओ कार्यालय में घेराव के बाद वार्ता करते सहायक अध्यापक


पलामू, 18 अक्टूबर (हि.स.)। अग्रिम भुगतान (एडवांंस ) सहित अन्य मांगों को लेकर सहयोगी शिक्षक संघ के बैनर तले सहायक अध्यापकों ने शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने किया। कार्यक्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत तिवारी और टेट संघ के अध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय भी शामिल थे।

मौके पर आक्रोशित सहायक अध्यापकों ने रोषपूर्ण नारे लगाए।

उल्‍लेखनीय है कि परियोजना निदेशक का आदेश जारी हुआ था कि दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए सहायक अध्यापकों का अग्रिम भुगतान किया जाएगा। इसी तरह का आदेश दशहरा पर्व के पहले भी निकाला गया था, लेकिन झारखंड के सभी जिलों में अग्रिम भुगतान हो गया, लेकिन पलामू के सहायक अध्यापक इससे वंचित रहे।

अग्रिम भुगतान से वंचित सहायक अध्यापक अचानक जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में घूस गए। 100 शिक्षक अंदर रहे और लगभग 500 बाहर खड़े रहे। मौके पर डीएसई की कोई बात सुनने को तैयार नहीं था। उन्होंने सहायक अध्यापकों को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्‍होंने एक ही मांग रखी कि पहले निदेशक के आदेश के उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों का वेतन रोका जाए और उन्हें पद से हटाया जाए। अंततः डीएसई ने एपीओ कार्तिक चंद्र और लेखपाल विजय लक्ष्मी के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी।

उन्‍होंने वादा किया हर महीने समय पर भुगतान किया जाएगा।

इसके बाद नारे लगाते हुए सहायक अध्यापक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में चले गए। वहां सीपीडी ट्रेनिंग पास करने वाले सहायक अध्यापकों का मानदेय भुगतान की मांग की गयी। सहायक अध्यापकों ने कहा कि तीन महीने पहले ही प्रशिक्षण पूरा कर लिए हैं। इसके बाद भी भुगतान नहीं हुआ। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तत्काल मनोज मिश्रा को निर्देश दिया कि जो सहायक अध्यापक प्रशिक्षण पूरा कर लिए हैं उन्हें बिना देर किए भुगतान कर दें। प्रखंड को आदेश निर्गत कर दें कि जो पदाधिकारी भुगतान करने में अनावश्यक विलंब करेंगे उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डीइओ ने कहा कि हर महीने समय पर भुगतान किया जाएगा और परियोजना निदेशक के आदेश का पूर्णतः पालन किया जाएगा।

मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि पलामू में मानदेय भुगतान की एडवाइस हर बार विलंब से रांची परियोजना जाती है। देर से भेजने का इतिहास पलामू का हमेशा रहा है। इसके लिए पहले भी राज्य परियोजना से पदाधिकारी को दंडित किया गया है। उन्‍होंने कहा कि आकलन पास करने वाले सहायक अध्यापकों का 10 प्रतिशत मानदेय वृद्धि का आदेश निकाले 4 महीना हो गया, लेकिन एपीओ कार्तिक चंद्र की लापरवाही के कारण अभी तक नहीं हुआ। सीपीडी ट्रेनिंग पास करने वाले सहायक अध्यापकों का मानदेय चार महीने से नहीं दिया जा रहा है। प्रखंड से लेकर जिला अभियान कार्यालय तक सारे के सारे कर्मचारी दोहन और शोषण में लिप्त रहते हैं। किसी को भी किसी से डर नहीं है।

प्रदर्शन में अनुज दुबे, कृष्ण कुमार यादव, राजीव शुक्ला, जनेश्वर सिंह, हरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, विकास मिश्रा, महेंद्र राम, सूरजमल सिंह, प्रकाश राम, विकास सिंह सहित बड़ी संख्या में सहायक शिक्षकों ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार