Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में एक युवक की हत्या करने के मामले में टोहाना पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को उप पुलिस अधीक्षक, टोहाना उमेद सिंह ने बताया कि 16 अक्टूबर को मोहित पुत्र भान सिंह, निवासी वार्ड नं. 11, किला मोहल्ला, टोहाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई रोहित को कुछ नामजद व्यक्तियों ने रास्ते में रोककर बुरी तरह से मारपीट की, जिससे उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए टोहाना थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विक्रम उर्फ विक्की पुत्र साधु राम निवासी गांव बिठमडा, इकमजोत सिंह पुत्र जतिन्द्र सिंह निवासी सरदूलगढ़, गौरव शर्मा पुत्र नारायण दत्त, निवासी जानीर, जिला मानसा, शहबाज सिंह, पुत्र जसमैर सिंह निवासी भिखी, जिला मानसा तथा सुरेन्द्र उर्फ काला मास्टर, पुत्र दुनी चंद, निवासी नैपेवाला के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच जारी है, ताकि वारदात के पीछे के कारणों और अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की भी पहचान की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा