Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 18 अक्टूबर (हि.स.)।
30 सेकंड में 72 बार टाकुरी घुमाकर बिहू नृत्य प्रस्तुत कर असम की बेटी दिदृक्षा सोनोवाल ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपना नाम ‘वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रेकॉर्ड्स’ और ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स’ में दर्ज कराया है। इन वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के माध्यम से दिदृक्षा ने असम का गौरव पूरे विश्व में फैलाया है। निरंतर साधना और कठोर अभ्यास के बल पर असम की इस प्रतिभाशाली बेटी ने बिहू नृत्य को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठित किया है।
पेशे से एक इंजीनियर, गुवाहाटी के मालीगांव क्षेत्र की निवासी दिदृक्षा सोनोवाल ने ‘वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रेकॉर्ड्स’ और ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स’ दोनों में अपना नाम दर्ज करवाने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही उनका नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स’ में भी शामिल किया गया है।
वर्तमान में दिदृक्षा मुंबई के ठाणे में कार्यरत हैं। उनकी माता रीना देवी हजारिका और पिता अचित्र सोनोवाल, दोनों असम के तिनसुकिया जिले के मूल निवासी हैं। नौकरी के सिलसिले में परिवार ने गुवाहाटी के मालीगांव में स्थायी रूप से निवास स्थापित किया है।
आज दिन में जब दिदृक्षा सोनोवाल गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंचीं, तो उनका स्वागत करने के लिए कई संघों और संगठनों ने गामोछा के जरिए गर्मजोशी से सम्मानित किया।
दिदृक्षा की यह उपलब्धि न केवल असम बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर