Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 18 अक्टूबर (हि.स.)। राजकीय डिग्री कॉलेज महानपुर ने गुणवत्तापूर्ण सांख्यिकी और डेटा की वैश्विक थीम के अनुरूप विश्व सांख्यिकी दिवस 2025 मनाया। कार्यक्रम का आयोजन भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. बिंती शर्मा ने प्राचार्य डॉ. संगीता सूदन के कुशल मार्गदर्शन में किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. बिंती शर्मा के परिचयात्मक भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने दैनिक जीवन, शोध और नीति-निर्माण में सांख्यिकी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सांख्यिकी न केवल हमें तथ्यों और आँकड़ों को समझने में मदद करती है, बल्कि शिक्षा, शासन और विकास में निर्णय लेने के लिए एक वैज्ञानिक आधार भी प्रदान करती है। प्रो. बिंती शर्मा ने इससे पहले अगस्त 2025 में हुई भारी वर्षा और बाढ़ जैसी परिस्थितियों के शैक्षणिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव पर केंद्रित एक सर्वेक्षण के लिए छात्रों से आँकड़े एकत्र किए थे। प्रश्नावली में छात्रों के घरों से कॉलेज की दूरी, दैनिक यात्रा समय, सड़क की स्थिति और प्रभावित दिनों के दौरान उपस्थिति जैसे पहलू शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने दिखाया कि कैसे सांख्यिकीय तकनीकों का उपयोग करके, कच्चे आँकड़ों से उपयोगी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। एकत्रित आँकड़ों का विश्लेषण दूरी, सड़क पहुँच और उपस्थिति के बीच संबंध को उजागर करने के लिए किया गया। निष्कर्षों ने प्राकृतिक व्यवधानों के कारण छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियों को रेखांकित किया और शैक्षणिक नुकसान की भरपाई के लिए वैकल्पिक शैक्षणिक सहायता विधियों और उपचारात्मक कक्षाओं जैसे उपायों का सुझाव दिया। कार्यक्रम का समापन शिक्षा क्षेत्र में बेहतर निर्णय लेने हेतु गुणवत्तापूर्ण आँकड़ों के संग्रह और विश्लेषण के महत्व पर चर्चा के साथ हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया