जीवन प्रबंधन गुरु पं. विजयशंकर मेहता 24 को जोधपुर आएंगे
jodhpur


जोधपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। हमारे हनुमान परिवार व उज्जैन के जीवन प्रबंधन गुरु पं. विजयशंकर मेहता दो दिवसीय दौरे पर 24 को जोधपुर आएंगे।

सुधाकर मोदी ने बताया कि समाजसेवी सुखदेव मोदी के 100वें जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए पंडित मेहता को आमंत्रित किया गया है। वे 24 अक्टूबर को तुम पालनहार हमारे एक शाम पिता के नाम पर व्याख्यान देते हुए जीवन की प्रेरणा देंगे। आईआईटी चौराहे स्थित सिवांची भवन में दोपहर 3.30 से शाम 6 बजे तक होने वाले आयोजन में दूसरे दिन पं. मेहता की ओर से हनुमानजी के चरित्र के माध्यम से परिवार प्रबंधन के सूत्रों की व्याख्या की जाएगी। पंडित मेहता ने बताया कि हनुमानजी हैं तो ब्रह्मचारी, परंतु परिवार के देवता हैं। उनके चरित्र से सीखा जा सकता है कि जीवन में परिवार प्रबंधन को कैसे साधा जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश