Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उत्तरकाशी, 18 अक्टूबर (हि.स.)।धनतेरस पर सोने और चांदी की खरीदारी शनिवार को शुरू हो गई है। आभूषण विक्रेताओं को उम्मीद है कि ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन सोने की रिकॉर्ड उच्च कीमतों के कारण मात्रा के मामले में मांग पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी तक कम हो सकती है।
दीपावली से पहले धनतेरस की खरीदारी को लेकर बाजार का मिजाज में कोई खास उत्साह नजर आ रहा है। बढ़ते सोने चांदी के दाम और आपदा के जख्म लोग के जेहन में खास तौर पर दिखाई दे रहा था। एक तरफ जहां जीएसटी की घटी दरों के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में जमकर उछाल देखने को मिला है तो वहीं तेज रफ्तार से दौड़ते सोने के दाम को भी धनतेरस पर लोग पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
बाबा विश्वनाथ की नगरी उत्तरकाशी शहर में धनतेरस को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन महंगाई की मार भी साफ झलक रही है। पांच अगस्त को धराली हर्षिल वैली में हुई तबाही के बाद चार धाम यात्रा में आई रूकावट भी एक वजह हो सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल