50 किलो गांजा के साथ दाे तस्कर गिरफ्तार
ऑटो में छिपाकर ले जा रहे थे 25 लाख का गांजा, पड़री पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा


मीरजापुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर की पड़री थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान एक ऑटो रिक्शा से लगभग 50 किलो गांजा बरामद किया है। मौके से दो गांजा तस्कराें काे गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे की कीमत 25 लाख रुपये है।

क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादूर ने शनिवार को बताया कि पड़री थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक ऑटो रिक्शा को रोककर तलाशी ली। इस दौरान ऑटो की छत में बने गुप्त केबिन में गांजा छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने मौके से हफुआ निवासी पवन यादव और बिहार का चंद्रशेखर कुमार माझी को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अवैध गांजा मीरजापुर के रास्ते अन्य जिलों में सप्लाई करने जा रहे थे। बरामद गांजा का वजन लगभग 50.280 किलो है। पुलिस ने गांजा, ऑटो रिक्शा और अन्य सामान कब्जे में लेकर गांजा तस्कराें के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा