पौड़ी में धनतेरस पर बाजारों में रही रौनक
पौड़ी में धनतेरस पर बाजारों में रही रौनक


पौड़ी गढ़वाल, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मंडल मुख्यालय पौड़ी में धनतेरस पर्व पर सुबह से ही उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस दौरान लोगों ने जमकर ज्वैलरी, बर्तन, मिठाई, पटाखों की खरीददारी की। वहीं, धनतेरस पर्व को लेकर व्यापार सभा पिछले लंबे समय से बाजार को सजाने में जुटी हुई थी। धनतेरस पर बाजारों को सजाया गया था।

शनिवार को धनतेरस पर्व पर शहर के धारा रोड, अपर बाजार, जेल गदेरा, लोअर बाजार आदि स्थानों में दुकाने सजी रही। इस दौरान सुबह से ही लोगों ने दुकानों से जमकर खरीददारी की। लोगों ने ज्वैलरी, मिठाई, बर्तन सहित पटाखे आदि की जमकर खरीददारी की। त्यौहार को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल बना रहा। वहीं, पुष्प वाटिका मातृशक्ति महिला समूह द्वारा विकसित की गई पुष्प वाटिकाओं से फूल तोड़कर लक्ष्मी पूजन के लिए मालाओं के स्टॉल लगाए गए।

इस दौरान महिला समूह की अध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी बीरा भंडारी ने बताया कि अपनी मेहनत से उगाए फूलों से माला बनाकर लोगों को कम दाम पर फूलों की माला उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मौके पर समूह की हर्षी रावत, बिना असवाल, रेवती रावत, अंजलि बिष्ट, दुर्गी मयूर, मंजू देवी आदि शामिल रही।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह