Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धनबाद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। त्योहारों के रौनक के बीच चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के संत निरंकारी चौक के समीप स्थित एक विदेशी–देशी शराब दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपये नकद और महंगी शराब की कई बोतलें चोरी कर लीं। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार चोर दुकान के पीछे के हिस्से से दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हुए और गल्ले में रखे नकद रुपये और शराब की कीमती बोतलों पर हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं अपनी पहचान छिपाने के लिए चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीबीआर भी साथ ले गए।
वहीं, शनिवार को जब दुकान का संचालक दुकान पहुंचा तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गया। तिजोरी टूटी पड़ी थी और शराब की अलमारियां खाली थीं।
घटना की सूचना संचालक ने बरवाअड्डा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम के साथ जांच में जुट गई। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। संचालक कुंदन गिरी के अनुसार चोरी गई नकदी और शराब की कीमत लगभग दो से ढाई लाख रुपये है।
वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहारों के दौरान बाजार और दुकानों में चहल-पहल बढ़ जाने के बावजूद रात्रि गश्ती में लापरवाही बरती जा रही है। लोगों ने पुलिस से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा