गुम हुए 135 मोबाइल फोन बरामद करने में कामयाब हुई सर्विलांस सेल टीम
प्रयागराज नगर की सर्विलांस सेल टीम द्वारा मोबाइलों का छाया चित्र


प्रयागराज, 18 अक्टूबर (हि.स.)। धनतेरस के दिन प्रयागराज नगर की सर्विलांस सेल टीम ने खोए हुए जन-सामान्य के 135 मोबाइल फोन बरामद किया। इसकी कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये है। यह जानकारी शनिवार को पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी।

उन्होंने बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त नगर पुष्कर वर्मा के पर्यवेक्षण में सर्विलांस-सेल नगर पुलिस टीम ने शनिवार को खोए हुए कुल 135 मोबाइल फोन बरामद किया। फाेन वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया। इन मोबाइल फोन की कुल अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रूपये है। सर्विलांस-सेल नगर पुलिस टीम ने मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया और कई स्थानों पर भौतिक जांच भी की। कॉल रिकॉर्ड्स, सी.सी.टी.वी. फुटेज, www.ceir.gov.in पोर्टल और लोकेशन ट्रैकिंग आदि जैसे आधुनिक तकनीकी साधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग करते हुए उक्त मोबाइल फोनों का पता लगाया। खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने के इस अभियान ने न केवल नागरिकों को उनकी बहुमूल्य वस्तुएं लौटाई हैं, बल्कि उनके महत्वपूर्ण निजी डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल