जैसलमेर में धनतेरस पर जीएसटी दरों में कमी का दिखा असर : बाजारों में रौनक देखने को मिली
जैसलमेर में धनतेरस पर जीएसटी दरों में कमी का दिखा असर : बाजारों में रौनक देखने को मिली


जैसलमेर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में धनतेरस का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही बाजारों में रौनक देखने को मिली। दीपावली की तैयारियों के बीच लोग शुभ खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ पड़े। सड़कों और दुकानों पर दिनभर भीड़भाड़ बनी रही।

धनतेरस के मौके पर हर कोई अपने घर के लिए कुछ न कुछ खरीदना शुभ मानता है। घरों को सजाने के लिए लगी अस्थाई दुकानों पर जबरदस्त भीड़ रही।महिलाएं अपने आशियाने को आकर्षक लुक देने के लिए साज-सज्जा का सामान, रंग-बिरंगे दीपक, झालरें और पूजा सामग्री खरीदती हुई नजर आईं। साथ ही बर्तनों, इलेक्ट्रानिक्स व बाइक के शो रूम में लोगों की कतारें देखने को मिली। दरअसल, लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में कमी करने के बाद से बाजारों में रौनक लौटी है। दीपावली तक बाजारों में बढ़िया खरीदारी की उम्मीद जगी है।

धनतेरस पर बर्तन और चांदी की वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है। बर्तनों की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ रही। दुकानदारों ने बताया कि इस बार बिक्री पिछले साल की तुलना में बेहतर रही है। दीपक और सजावटी सामग्री बेचने वाली दुकानों पर भी रौनक रही। मिट्टी के पारंपरिक दीपक से लेकर इलेक्ट्रिक लाइट्स तक, हर वस्तु की मांग रही। बाजार ग्राहकों की भीड़ से चमक उठा। धनतेरस पर वाहन खरीदने का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है। शहर के टू-व्हीलर शो-रूम पर ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ रही। हीरो शो-रूम के मालिक राजेंद्र सुथार ने बताया कि “मोदी सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में कटौती करने के बाद बाजारों में फिर से रौनक लौटी है। पिछले साल धनतेरस पर 400 से ज्यादा बाइक बिकी थीं, इस साल हमारा लक्ष्य 500 से अधिक बाइक बेचने का है। इसके लिए हमने हजारों बाइक मंगवाई हैं और लोगों में काफी उत्साह है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर