Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 18 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इन त्योहारों की उज्ज्वलता सबके जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करे।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि दीपावली का यह पावन पर्व अंधकार से प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है। उन्होंने कामना की कि दीपों की यह पावन ज्योति सभी के जीवन को ज्ञान, आनंद और समृद्धि से आलोकित करे।
राज्यपाल ने आगे कहा कि गोवर्धन पूजा का पर्व भगवान श्रीकृष्ण की करुणा, पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों को समझें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। भाई-बहन के स्नेह, विश्वास और आत्मीयता के पर्व भैया दूज के अवसर पर राज्यपाल ने बधाई देते हुए कहा कि ऐसे त्योहार हमारे सामाजिक संबंधों को मजबूत बनाते हैं और एकता व प्रेम का संदेश देते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार