Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-छात्राओं के शैक्षणिक प्रगति के बारे में ली जानकारी, मेस में स्वच्छता और रंग-रोगन व मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश
वाराणसी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने शनिवार को पिंडरा स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं से उनके कक्षा में जाकर संवाद किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं के शैक्षणिक प्रगति के बारे में जानकारी लेने के साथ ही उनसे शैक्षिक प्रश्न पूछे। उन्होंने छात्राओं के साथ सीधे बातचीत की। उनके मन में उठ रहे सवालों के जवाब दिए। जिलाधिकारी ने छात्राओं से संवाद के बाद छात्रावास, कक्षाओं और परिसर की अन्य सुविधाओं का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पिण्डराई का निरीक्षण किया और बच्चों के साथ संवाद किया। बच्चों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाकर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी ने करखियांव स्थित बनास डेयरी प्लांट तथा पैक हाउस का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राइमरी प्रोसेसिंग एरिया, फ्रूट प्रोसेसिंग एरिया व वेजिटेबल प्रोसेसिंग एरिया को देखा और उसके संचालन पर चर्चा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी