हाथरस की छात्रा ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में जीता रजत पदक
शूटिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली छात्रा पिंकी व अन्य


हाथरस, 18 अक्टूबर, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद वाराणसी के उदय प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय राइफल व पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता प्रतियोगिता में श्री रामचंद्र अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हाथरस की छात्रा ने राज्य पदक जीता है। प्रतियोगिता के समापन समारोह में उसे पदक देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. नीतू सिंह ने शनिवार काे बताया कि 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय राइफल व पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक वाराणसी के उदय प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में आरसी इंटर कॉलेज की नौ छात्राओं ने हिस्सा लिया। इनमें से छह छात्राओं ने राइफल शूटिंग व तीन छात्राओं ने पिस्टल शूटिंग में हिस्सा लिया। विद्यालय की छात्रा पिंकी कुमारी ने रजत पदक जीता है। इस अवसर पर आज छात्रा काे सम्मानित किया गया है। पिस्टल शूटिंग में राज्य स्तर पर रजत पदक जीतने वाली हाथरस जिले की प्रथम छात्रा है।

समारोह के मुख्य अतिथि स्टांप शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षक विधायक सदस्य विधान परिषद चेतनारायण सिंह रहे।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / LUCKY KUMAR SHARMA