असम विवि में जुबीन गर्ग की प्रतिमा लगेगी, ऑडिटोरियम का नाम भी उनके नाम पर रखा जाएगा
जुबीन


कछार (असम), 18 अक्टूबर (हि.स.)। असम विश्वविद्यालय में महान गायक जुबीन गर्ग की याद में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही, निर्माणाधीन 500 सीटों वाले ऑडिटोरियम का नाम भी जुबीन गर्ग के नाम पर रखा जाएगा।

विश्वविद्यालय की 176वीं कार्यकारी परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर राजीव मोहन पंत ने की। परिषद ने कहा कि यह फैसला असमवासियों की भावनाओं और श्रद्धा का सम्मान करने के लिए लिया गया है।

प्रोफेसर पंत ने बताया कि राज्य सरकार की वित्तीय सहायता से बन रहे इस ऑडिटोरियम को जुबीन गर्ग को समर्पित किया जाएगा। साथ ही, ऑडिटोरियम के सामने उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. प्रदोष किरण नाथ ने जानकारी दी कि डिफू कैम्पस में बने नए कॉन्फ्रेंस हॉल का नाम भी जुबीन गर्ग के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जुबीन गर्ग ने अपने बचपन और स्कूली जीवन के वर्ष बराक घाटी के श्रीभूमि शहर में बिताए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश