Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। ऐतिहासिक गांधी मैदान (हाता ग्राउंड) में दीपावली के अवसर पर नगर निगम प्रशासन द्वारा अस्थायी दुकानों की अनुमति दिए जाने के विरोध में शहर के खेल प्रेमियों और क्रिकेट खिलाड़ियों ने आज शनिवार को बस्तर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। खिलाड़ियों ने कहा कि हाता ग्राउंड जगदलपुर का ऐतिहासिक खेल मैदान है। पूर्व सरकार के कार्यकाल में इस मैदान का जीर्णोद्धार करते हुए फ्लड लाइट, घासयुक्त पिच और टर्फ विकेट की व्यवस्था की गई थी। लाखों रुपये खर्च कर इसे खेल प्रेमियों के लिए तैयार किया गया था, परंतु वर्तमान में मैदान की उपेक्षा और अस्थायी बाजार लगाने की अनुमति से खिलाड़ियों की भावनाएं आहत हुई है। गांधी मैदान की गरिमा और खेल परंपरा से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खिलाड़ियों का कहना है कि पिछले छह महीनों से हाता ग्राउंड में किसी प्रकार का रखरखाव या सफाई कार्य नहीं हुआ, जिससे मैदान में गंदगी, झाड़ियां और शराब की खाली बोतलों का अंबार लगा है। साथ ही, पूर्व में गठित मैदान समिति को भंग कर दिया गया, जिसके कारण मैदान की सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। खेल प्रेमियों ने कहा कि निगम प्रशासन दीपावली बाजार के लिए अन्य उपयुक्त स्थान चिन्हित कर सकता है, ताकि शहर के लघु व्यापारियों और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले पसरा बाजार के व्यापारियों को भी परेशानी न हो और मैदान की अस्मिता भी बनी रहे । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मैदान की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई और दुकानों की अनुमति वापस नहीं ली गई, तो आने वाले दिनों में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान खेल एवं क्रिकेट प्रेमियों में बलराम यादव, रोजवीन दास, उस्मान रजा, कपिल नाग, विवेक, शुभम, खिरेंद्, सुभाष, गुलाम, नीरज, आकाश, भावेश सहित अनेक खिलाड़ी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे