Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। धनतेरस के अवसर पर श्री लोधेश्वर महादेव धाम स्थित शिव अभरण सरोवर 5100 दीपों से जगमग हुआ। एस डी एम गुंजिता अग्रवाल व सी ओ गरिमा पंत ने दीप जलाकर दीपोत्सव का उद्घाटन किया।
अभरण तालाब के चारों ओर जग मग करते दीप अनोखी छटा विखेर रहे थे। बीच में आई लव महादेवा का सेल्फी पॉइंट बिजली की झालरों से सजा आकर्षण का केंद्र था जंहा पर लोग सेल्फी ले रहे थे। बगल में भगवान के भजन भी बज रहे थे जिससे पूरे परिसर में धार्मिक माहौल बना हुआ था। यूनियन इंटर कालेज की छात्राओं ने दीपोत्सव 2025 लिखकर रंगोली बनाई थी जो आए श्रद्धालुओं को लुभा रही थी। तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, महादेवा के पुजारी आदित्य नाथ,प्रधान अजय तिवारी ,एडीओ कृषि दलजीत सिंह,आईएसबी जय राम बाल्मीकि सहित ब्लॉक सूरतगंज व रामनगर के तमाम कर्मचारी व श्रद्धालु उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी