जींद में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने तीन मिठाइयों के भरे सैंपल
जांच करते हुए टीम सदस्य।


जींद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने शनिवार को जुलाना में दस्तक दी और यहां तीन मिठाइयों की दुकानों से मिठाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे। इन सभी सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई जाएगी।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को जुलाना पहुंची। यहां पर टीम ने तीन दुकानों पर दबिश देकर तीन सैंपल भरे। टीम ने इन दुकानों से खोया बर्फी, मिल्क केक तथा बर्फी के सैंपल लिए। शनिवार को फूड सेफ्टी अधिकारी योगेश कादियान ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए लगातार सैंपलिंग की जा रही है। विभाग द्वारा अब तक 30 से ज्यादा मिठाइयों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

कई स्थानों पर दो हजार लीटर से ज्यादा मिलावटी घी के गोदाम सील किए हैं। शनिवार को टीम ने जुलाना स्थित सोनू मिष्ठान भंडार से मिल्क केक, बिकानेर मिष्ठान भंडार से बर्फी तथा महावीर बिकानेर मिष्ठान भंडार से खोया बर्फी के सैंपल लिए गए। सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सभी दुकानदारों को साफ.-सफाई रखने तथा खुले में मिठाइयां नहीं रखने की हिदायत दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा