Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लोहरदगा, 18 अक्टूबर (हि.स.)।
पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर कुड़ू पुलिस ने शनिवार को कुडू थाना क्षेत्र के शंखनदी - लुकुईया भाया बड़की चांपी मुख्य पथ पर मरकट के समीप से लगभग सात लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। वाहन के चालक और एक अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस की चेकिंग अभियान की भनक पाकर गांजा लदा वाहन को एस्कॉर्ट कर रहा वाहन भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को सुचना मिली कि ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के बेल पहाड से एक कार नंबर बीआर 11 जेड 3556 भारी मात्रा में गांजा लोड कर बिहार जा रहा है। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बड़की चांपी चौक के समीप शनिवार की सुबह से वाहन जांच अभियान शुरू किया। लगभग 9 बजे एक कार लोहरदगा की तरफ से तेज रफ्तार से आती नजर आई। पुलिस को देखते ही कार चालक ने वाहन की गति तेज करते हुए चंदवा की तरफ भागने लगा पुलिस ने पीछा करना शुरू किया तो बड़की चांपी चौक से लगभग दो किलोमीटर दूर मरकट के समीप कार चालक का संतुलन बिगड़ गया तथा कार सड़क से नीचे जंगल में प्रवेश कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार दो युवकों को कब्जे में कर लिया और कार को लेकर बड़की चांपी पिकेट पहुंची। पुलिस को कार की तलाशी के दौरान 42 पैकेट में लगभग 160 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। सूचना के बाद दंडाधिकारी सह सीओ संतोष उरांव घटनास्थल पर पहुंचे और बरामद गांजा का वजन कराया। बरामद गांजा की कीमत लगभग सात लाख रुपए बताया जा रहा है। मामले की सूचना के बाद कई वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर