Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 18 अक्टूबर (हि.स.)।
महात्मा एन.डी. ग्रोवर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में सृजनात्मकता और सौंदर्य का अनोखा संगम उस समय देखने को मिला जब विद्यालय परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक के रूप में मौसम विज्ञानी डॉ. राजन चौधरी और दीपक तिग्गा उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों को तीन समूहों में बाँटकर अलग-अलग विषय दिए गए । समूह ए को कलात्मक रंगोली, समूह बी को झारखंड की सभ्यता और समूह सी को महिला सशक्तिकरण विषय पर रंगोली बनानी थी। बच्चों ने रंगों की अद्भुत छटा बिखेरते हुए अपनी कल्पनाशक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में समूह ए से कक्षा 1 ए समूह बी’ से कक्षा पांच और समूह सी से कक्षा दस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सचिव बलराम यादव की विशेष उपस्थिति रही। प्रधानाचार्य ज्ञान हंस ओझा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में रचनात्मकता, सौंदर्यबोध और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनंत कुमार नंद, दीपक केसरी, उषा हंस ओझा, हर्षित केरकेट्टा, डेविड टोपनो और मुनमुन कुमारी सहित विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा