विद्या बिहार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगोली में किया शानदार प्रदर्शन
विद्या विहार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों  ने रंगोली में दिखाई  रचनात्मकता


खूंटी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के तोरपा स्थित विद्या बिहार पब्लिक स्कूल में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियाेगिता का थीम एकता में विविधता, ऑपरेशन सिंदूर और प्रदूषण का हिस्सा मत बनो, समाधान का हिस्सा बनो रखा गया था।

इस प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा 10वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता, कल्पनाशक्ति तथा कलात्मक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

छात्रों ने रंगोली के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता, आर्थिक समृद्धि और सामाजिक एकता के संदेश को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। रंग-बिरंगे रंगों, फूलों और विविध प्रतीकों का प्रयोग करते हुए प्रतिभागियों ने यह दर्शाया कि भिन्नताओं के बावजूद एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।

निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता, थीम की प्रासंगिकता और सौंदर्य के आधार पर परिणाम घोषित किए। प्रतियोगिता में बड विंग से यू.के.जी. ए फ्लावर विंग से कक्षा डिकऔर फ्रैग्रेंस विंग से कक्षा छह के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नूरजहां तोपनो ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सृजनशीलता को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ समाज में एकता, सौहार्द और पर्यावरण जागरूकता का संदेश फैलाते हैं।

निर्णायक के रूप में सेबेस्टियन धान, कविता जायसवाल, रोशनी सोरेंग और फिरदौस अंसारी ने अपनी भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में शिक्षकों और विद्यार्थियों की सक्रिय उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा