सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
रंगोली बनाती स्कूल की छात्राएं और शिक्षकगण


रांची, 18 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी छह सदनों के भैया-बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सृजनशीलता का सुंदर प्रदर्शन किया। रंगोली के माध्यम से विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति, पर्व-परंपरा और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों को भी मनमोहक रूप में प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय के मंत्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र ने उपस्थित होकर सभी विद्यार्थियों, कर्मचारियों और आचार्यों को दीपावली और छठ व्रत की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर समिति के सदस्य लाल अशोक नाथ शाहदेव, प्राचार्य ललन कुमार, उपप्राचार्य मीना कुमारी, माध्यमिक खण्ड के प्रभारी शुभश्री तिवारी सहित अन्य आचार्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar