रेवाड़ी में थार व ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौत
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त थार।


रेवाड़ी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। रेवाड़ी-जैसलमेर हाईवे पर शुक्रवार रात को कुंड के समीप काठूवास टोल प्लाजा पर नारनौल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार थार गाडी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में आ रहे ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में थार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजस्थान के झुंझुनूं के गांव सईं कलां निवासी 26 साल के सरजीत और चूरू के गांव शिमला निवासी 19 साल के चेतन के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने थार सवार दोनों युवकों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार सरजीत और चेतन राजस्थान से दिल्ली जा रहे थे। रेवाड़ी-जैसलमेर हाईवे संख्या 11 पर काठुवास टोल प्लाजा पार कर कुंड बैरियर के पास पहुंचते ही थार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। राजस्थान से रेवाड़ी पहुंचे परिजन अजयपाल ने बताया कि चेतन और सरजीत अपना व्यवसाय करते थे और दिल्ली के लिए निकले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि हाईवे पर किसी वाहन ने थार को पीछे से टक्कर मारी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। परिजनों ने बताया कि सरजीत चेतन के मामा का लड़का था। दोनों अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। चेतन की शादी नहीं हुई थी जबकि सरजीत की शादी बीते फरवरी में ही हुई थी। खोल थाना की कुंड चौकी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला