कोट ब्लॉक में आयोजित विज्ञान महोसत्व में दिखा उत्साह
कोट ब्लॉक में आयोजित विज्ञान महोत्सव में अव्वल छात्र को सम्मानित  करते अतिथि


पौड़ी गढ़वाल, 18 अक्टूबर (हि.स.)। कोट ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन रा इ का खोलाचौरी में किया गया। जिसमें ब्लॉक के जूनियर और सीनियर वर्ग की विज्ञान ड्रामा व विज्ञान प्रदर्शनी में 19 विद्यालयों के कुल 53 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से कक्षा 8 तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जूनियर वर्ग के विज्ञान ड्रामा सभी के लिए स्वच्छता विषय पर राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवार की टीम में शामिल दिव्यांशी, अरनब, पूर्वी, प्रियांशी, राधिका, सोनाली अंशु व आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान ड्रामा में केवल एक टीम ने ही प्रतिभाग किया।

विज्ञान महोत्सव के विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य विषय विकसित और आत्म निर्भर भारत के लिए उपविषयसतत् कृषिमें जूनियर वर्ग की विज्ञान प्रदर्शनी में राजा बाबू कक्षा सात राइंका कोट ने प्रथम, समर कक्षा आठ राजकीय जूनियर हाई स्कूल पलोटा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हरित ऊर्जा उपविषय में दीपांशु डबराल कक्षा सात राइंका कोट ने प्रथम, अंकुश बेलवाल कन्या जूहाईस्कूल सवधारखाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उभरती प्रौद्योगिकी उपविषय में अनन्या भट्ट राइंका घिडवाड़ा ने प्रथम और अनुज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

सीनियर वर्ग विज्ञान प्रदर्शनी के उप विषय सतत् कृषि में दिव्यांशु रावत अटल उत्कृष्ट राइंका जामलाखाल ने प्रथम, इशिका राइंका कंडीबट ने द्वितीय व राइंका कोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान ड्रामा में निर्णायक आरती गुसाईं, वंदना ध्यानी और राकेश ध्यानी विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर वर्ग में निर्णायक अरविंद असवाल, लोकेश रावत और नवीन सिंह जबकि सीनियर वर्ग में निर्णायक रेवत तड़ियाल, अजय कर्नाटक और आशा राणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इससे पूर्व विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी ने किया। उन्होंने महोत्सव के आयोजन को छात्र छात्राओं हेतु महत्वपूर्ण बताया, उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना उन्हें बाल वैज्ञानिकों से परिपक्व वैज्ञानिक बनाने में मदद करती है।

उन्होंने छात्र छात्राओं द्वारा निर्मित स्थिर और कार्यकारी मॉडलों की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश आर्य और ब्लॉक समन्वयक रश्मि सेमवाल ने विभिन्न विद्यालयों से आए हुए मार्गदर्शक शिक्षक, शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं का स्वागत सम्मान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह