हिसार : राजकीय कॉलेज उकलाना में ‘शारीरिक एवं मानसिक विकास’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
कार्यक्रम को संबोधित करते प्राचार्या रेखा सलूजा।


विद्यार्थियों को नशामुक्त जीवन जीने का दिया संदेश

हिसार, 18 अक्टूबर (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय, उकलाना में मनोविज्ञान विभाग

एवं नशा विरोधी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में ‘शारीरिक एवं मानसिक विकास’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान

का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में मानसिक स्वास्थ्य के

प्रति जागरूकता बढ़ाना, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना तथा नशे के दुष्परिणामों

से अवगत कराना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेखा सलूजा ने शनिवार काे दीप प्रज्वलित

करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नशा केवल शरीर को नहीं, बल्कि मन और आत्मा

को भी कमजोर करता है। एक स्वस्थ और सफल जीवन के लिए मानसिक संतुलन बनाए रखना अत्यंत

आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से नशा-मुक्त जीवन जीने और सकारात्मक सोच अपनाने

का आह्वान किया। इसके पश्चात मनोविज्ञान विभाग सहायक प्राध्यापक डॉ. इन्दु ने विद्यार्थियों

को मानसिक विकास, आत्म-जागरूकता, आत्म-नियंत्रण एवं भावनात्मक संतुलन जैसे पहलुओं के

बारे में विस्तार से जानकारी दी।

नशा विरोधी प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अमित कुमार ने नशे के शारीरिक, मानसिक और

सामाजिक दुष्परिणामों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशे की लत न केवल व्यक्ति

का भविष्य नष्ट करती है, बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करती है। उन्होंने युवाओं

से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी इसके प्रति जागरूक करें।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अनेक प्रश्न पूछकर

अपनी जिज्ञासाएं भी व्यक्त कीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक

स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा किया

गया। प्राचार्या डॉ. रेखा सलूजा ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को

प्रेरित किया कि वे अपने जीवन में मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखते हुए समाज में

सकारात्मक बदलाव के वाहक बनें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर