नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदान की 1.45 करोड़ रूपए के स्वीकृति पत्र
अंगीकार 2025 अभियान के दौरान लाभार्थियों के साथ।


मंडी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मंडी नगर निगम की ओर से दीपावली के अवसर पर जरूरतमंदों को अंगीकार 2025 अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी संस्करण 2.0 के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। यह सौगात नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा द्वारा जरूरतमंदों को प्रदान की गई। नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले इन जरूरतमंदों को महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा द्वारा अंगीकार 2025 अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी संस्करण 2.0 पी.एम.ए.वाई के अंतर्गत भवन निर्माण केलिए स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर नगर निगम क्षेत्राधिकार के वार्ड नंबर एक खलियार के 6, वार्ड नंबर तीन पड्डल के एक, वार्ड नंबर 4 नेला के 20, वार्ड नंबर पांच मंगवाई के एक, वार्ड नंबर छह सन्याहरड के सात, वार्ड नंबर सात तल्याहड़ के दो, नंबर 9 पैलेस क्लोनी-।। के तीन, वार्ड नंबर10 सुहड़ा के एक, वार्ड नंबर 14 बैहना के सात, वार्ड नंबर 15 दौहंदी के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए, जिनके माध्यम से लगभग 58 पात्र लाभार्थियों को प्रति आवास निर्माण हेतु 2.50 लाख रूपए की निर्धारित धनराशि प्राप्त होगी। इस योजना के तहत लगभग1.45 करोड़ रूपए की धनराशि प्रदान की गई। जिसके तहत प्रथम चरण में 70,000 रूपए की धनराशि एवं तीसरे चरण में 60,000 रूपए की धनराशि नियमानुसार प्रदान की जाएगी। यह योजना नगर निगम प्रशासन की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसमें प्रत्येक नागरिक को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है।

महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि, सरकार की यह योजना समाज के उन वर्गों के लिए एक सशक्त माध्यम है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपने सपनों का घर बनाने की इच्छा रखते हैं। नगर निगम हर संभव प्रयास करेगा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ समय पर मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा