Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 18 अक्टूबर (हि.स.)।दीपावली में पटाखों की आतिशबाजी से संभावित खतरों से बचने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देश पर राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से बाजारों का निरीक्षण कर नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया गया।
शनिवार को धनतेरस के दिन राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा जनपदभर के सभी स्थानीय बाजारों के निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों की संयुक्त टीमों द्वारा आतिशबाज़ी की बिक्री, भंडारण और सुरक्षा मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित किया गया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों ने दुकानों के लाइसेंस, भंडारण की मात्रा और सुरक्षा उपकरणों (जैसे अग्निशमन यंत्र) की उपलब्धता की गहन जांच की।
इस दौरान, आतिशबाज़ी और पटाखों से होने वाले संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए, सभी विक्रेताओं को कड़ी हिदायत दी गयी कि वे सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
जिलाधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि पर्व के दौरान किसी भी अप्रिय घटना या दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस एवं राजस्व विभाग का यह संयुक्त अभियान त्यौहार समाप्ति तक जारी रखें। उन्होंने सभी विक्रेताओं और आम जनता से अपील की है कि वे जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन कर सुरक्षित दीपावली मनाने में सहयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह