Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 18 अक्टूबर (हि.स.)। कदमा थाना क्षेत्र में 9 अक्टूबर की शाम साढ़े सात बजे हुई 20 लाख रुपये की डकैती का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इस मामले में पांच कुख्यात अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से लूट के कई सामान भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बिरसानगर जोन नंबर 3 निवासी कुणाल सिंह मुंडा, बिरसानगर जोन नंबर 6 निवासी कृष्णा लोहार उर्फ पाड़ी, आदित्यपुर रोड नंबर 1 जनता फ्लैट निवासी सयोराज सिंह उर्फ जस्से, जुगसलाई मिल्लतनगर निवासी फहीम आलम और गरीब नवाज कॉलोनी, जुगसलाई निवासी मोहम्मद सद्दाम के रूप में हुई है। ये सभी आरोपित शहर के कुख्यात अपराधी हैं और इनके खिलाफ हत्या, चोरी सहित अन्य आपराधिक मामलों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपितों के पास से एक देशी पिस्टल, मैगजीन में लोड दो जिंदा कारतूस, एक सोने का ब्रेसलेट, एक टाइटन कंपनी की घड़ी, बिना नंबर की ओक स्कूटी और एक ऑटो बरामद किया है। जांच में यह भी सामने आया कि इन अपराधियों ने पूरी योजना बनाकर कदमा के रामनगर रोड नंबर 2 स्थित दीपराज सिंह के घर में डकैती की थी।
इस मामले के उद्भेदन के लिए विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था, जिसमें मुख्यालय-2 डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर, डीएसपी सन्नी वर्धन, कदमा थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा, बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, एसआई दीपक कुमार महतो, मंटू कुमार, आमिर हमजा और एएसआई तसौवर हुसैन खां शामिल थे। पुलिस ने सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और उनसे अन्य मामलों की भी पूछताछ जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक