जींद : पुलिस ने जरूरतमंदों के साथ मनाया दीपावली पर्व
जरूरतमंदों को गिफ्ट देते हुए पुलिसकर्मी।


जींद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। सभी उप पुलिस अधीक्षकों सहित सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने इलाका क्षेत्रों में अनाथालयों, वृद्धाश्रमों व झुग्गी बस्तियों में पहुंच कर शनिवार को जरूरमंदों को दीपावली की सौगातें दी। दीपों का पर्व दीपावली केवल रोशनी का नही बल्कि प्रेम, करुणा और मानवीय संवेदना का प्रतीक है। इसी भावना को साकार करते हुए पुलिस परिवार ने पूरे जिले में खुशियों की दीपावली मनाई।

उप पुलिस अधीक्षक जींद संदीप कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नरवाना कमलदीप राणा, उप पुलिस अधीक्षक सफीदों गौरव शर्मा व उप पुलिस अधीक्षक उचाना संजय कुमार सहित सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अनाथालयों, वृद्धाश्रमों और झुग्गी, झोपडिय़ों का दौरा करके जरूरतमंद बच्चों, बुजुर्गों व परिवारों के साथ दीपावली की खुशियां सांझा की। मिठाइयां, कपड़े, दीपक और उपहार वितरित किए। साथ ही सभी को सुरक्षित, नशामुक्त और पर्यावरण संवेदनशील दीपावली मनाने का संदेश दिया।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि दीपावली का असली अर्थ तभी पूरा होता है, जब हमारी रोशनी किसी और के जीवन का अंधकार मिटाए। जींद पुलिस का हर जवान समाज के प्रति संवेदनशील हैए और यह पहल उसी भावना का प्रतीक है। थाना स्तर पर आयोजित इन मानवीय गतिविधियों के दौरान सभी थाना प्रभारियों ने स्थानीय नागरिकों को भी प्रेरित किया कि वे पटाखों के स्थान पर जरूरतमंदों की मदद करें और अपने आसपास सफाई व पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा