मोतिहारी पुलिस ने धनतेरस पर 54 लोगो के चेहरो पर लौटाई मुस्कान
एसपी के साथ खोये और चोरी हुए मोबाइल पाने वाले नागरिक


पूर्वी चंपारण,18 अक्टूबर (हि.स.)।पुलिस ने 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत शनिवार को धनतेरस के अवसर पर 54 लोगों के चेहरे मुस्कान लौटाई है।पुलिस ने उनके खोए हुए मोबाइल फोन लौटाए है।सभी मोबाइल पुलिस लाइन सभागार में आयोजित विशेष शिविर में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात की उपस्थिति में उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया।

इस अवसर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत एक विशेष टीम का गठन कर खोये व चोरी हुए मोबाईल की बरामदगी के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके आलोक में विशेष टीम ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर 54 मोबाईल को बरामद किया।जिनकी कुल कीमत 10 लाख रूपये है।जिन वास्तविक मालिको उनके चोरी या गुम हुए मोबाइल लौटाएं गए।उनमे 13 विद्यार्थी,3 गृहिणी 8 किसान,2 पुलिस कर्मी,2 सरकारी कर्मी,12 व्यवसायी एवं अन्य 14 लोग शामिल है। पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात ने बताया कि जिले में ऑपरेशन मुस्कान' का यह 17वां शिविर है, इस अभियान के तहत अब तक 1627 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए गए हैं। जिसकी कुल कीमत-03 करोड़ 27 लाख 56 हजार रूपये है।उन्होने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।मोतिहारी पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ ही आम जनता में पुलिस के प्रति परस्पर विश्वास को बहाल करने की दिशा में निरंतर काम करती रहेगी।

अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस मिलने पर लोगो ने हर्ष व्यक्त करते पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के प्रयासों की सराहना की और कहा कि पुलिस की यह पहल आम जनता की उम्मीदो को पूरा कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार