मिलावटी लड्डू फैक्ट्री का खुलासा
मिठाई फैक्ट्री पर छापेमारी करते अधिकारी


धनबाद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। धनबाद के बरमसिया मनईटांड स्थित धोबिया तालाब के समीप फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी लड्डू फैक्ट्री का खुलासा किया। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बिना मानक और स्वच्छता के गलत तरीके से लड्डू तैयार कर बेचे जा रहे हैं।

फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जहां बड़े पैमाने पर मिलावटी और केमिकल युक्त लड्डू बनाए जा रहे थे। फैक्ट्री में स्वच्छता का अभाव था और संचालक के पास फूड सेफ्टी से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिला। छापेमारी के दौरान कारीगर फैक्ट्री छोड़कर फरार हो गए।

कुछ देर बाद फैक्ट्री संचालक मौके पर लौटा, जिसके बाद टीम ने उससे पूछताछ की। फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि मौके से लिए गए लड्डुओं को सीज किया जा रहा है। और कुछ लड्डुओं को सैंपल के लिए रांची लैब भेजे जा रहा है, ताकि जांच के बाद कार्रवाई की जा सके।

प्रारंभिक जांच में कई खामियां सामने आने के बाद विभाग ने फैक्ट्री संचालक पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाने की बात कही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा