Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 18 अक्टूबर (हि.स.)। पानीपत पुलिस टीम ने देशराज कॉलोनी निवासी सद्दाम उर्फ काला की सिर में बोतल व ईट मारकर हत्या करने के तीन आरोपियों को काबू किया है। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप व उनकी टीम ने शुक्रवार की रात को दबिश देकर तीन आरोपियों दीनानाथ कॉलोनी निवासी बृजपाल, बिल्लू कॉलोनी निवासी कृष्ण व राजीव कॉलोनी निवासी सम्राट को बिचपड़ी रोड पर अयोध्या टावर के पास से काबू किया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
आरोपी बृजपाल देशराज कॉलोनी में फैक्टरी में ठेकेदारी का काम करता है। आरोपी कृष्ण फैक्टरी में उसके पास काम करता है। आरोपी सम्राट अन्य फैक्टरी में काम करता है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह तीनों 16 अक्तूबर की रात फैक्टरी के सामने बंद पड़ी फैक्टरी के गेट के पास बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी बीच देशराज कॉलोनी निवासी सद्दाम स्कूटी पर सवार होकर वहा आया और उन्हें गाली गलौच करने लगा। सद्दाम को वह तीनों पहले से जानते थे। पहले इसी फैक्टरी में काम करता था।
अब हनुमान कॉलोनी में फैक्टरी में काम कर रहा था। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया उन तीनों ने सद्दाम को गाली गलौच करने से मना किया और उसके साथ कहासुनी व हाथापाई हो गई। कहासुनी में कृष्ण ने सद्दाम के सिर पर बोतल मारी और उन्होंने सिर व मुंह पर ईट मारी। सद्दाम की हत्या के बाद वह चारों मौके से फरार हो गए थे। उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने का प्रयास करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा