पानीपत में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, तीन लैपटॉप बरामद
पानीपत पुलिस हिरासत में टैपटॉप चोर


पानीपत, 18 अक्टूबर (हि.स.)। पानीपत थाना चांदनी बाग पुलिस ने सनौली रोड घूप सिंह नगर में फैक्टरी से लैपटॉप चोरी करने वाले आरोपी को सेक्टर 25 में दशहरा ग्राउंड से काबू किया। आरोपी चोरी के लैपटॉप को बेचने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी की पहचान विद्यानंद कॉलोनी निवासी रतन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के तीन लैपटॉप बरामद किए है।

थाना चांदनी बाग प्रभारी सब इंस्पेक्टर गौरव ने बताया कि थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम को शुक्रवार रात को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि सेक्टर 25 स्थित दशहरा ग्राउंड में एक संदिग्ध किस्म का युवक लैपटॉप लेकर घूम रहा है। लैपटॉप चोरी के होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान विद्यानंद कॉलोनी निवासी रतन के रूप में बताई। युवक के पास डेल व एचपी कंपनी के तीन लैपटॉप मिले।

लैपटॉप बारे पूछताछ करने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने लैपटॉप अगस्त माह में रात के समय सनौली रोड पर घूपसिंह नगर में एक फैक्टरी से चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में सेक्टर 18 निवासी देवेंद्र खुराना पुत्र मोहिंद्र खुराना की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। प्रभारी सब इंस्पेक्टर गौरव ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने फैक्टरी से लैपटॉप चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा