Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-सोनीपत विधायक निखिल मदान ने दी शुभकामनाएं
सोनीपत, 18 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा
सेपक टकरा एसोसिएशन के प्रधान व विधायक निखिल मदान ने 35 वीं सीनियर राष्ट्रीय सेपक टकरा
प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की पुरुष और महिला टीम को सोनीपत से शनिवार को रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को हरियाणा किट भेंट की, दीपावली की बधाई दी और जीत
की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने
की।
महासचिव
शमशेर सिंह सरोहा ने बताया कि पुरुष वर्ग में जसबीर, सोनू हरिश्चंद्र, जयदीप गुलशन
(चरखी दादरी), विकास, राकेश (भिवानी), अक्षित (सोनीपत) शामिल हैं। महिला वर्ग में मोनिका,
पूनम, सपना, तन्नू, अन्नू, पूजा, नीलम, कोमल, सोनिका, ज्योति (चरखी दादरी), हिमानी,
भतेरी, रिया (भिवानी), सुखबीर कौर (फतेहाबाद), निशा (महेंद्रगढ़) हैं। टीम के कोच अमित
तिहल (सोनीपत) और अरुण (भिवानी), प्रबंधक जितेंद्र (सोनीपत) और अंजलि तिहल हैं। अंतरराष्ट्रीय
रेफरी दशरथ रंगा और राष्ट्रीय रेफरी सुनिल बंगालिया निर्णायक की भूमिका निभाएंगे।
यह प्रतियोगिता
23 से 27 अक्टूबर 2025 तक गोवा के मडगांव में भारतीय सेपक टकरा महासंघ के तत्वावधान
में आयोजित होगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेंद्र हुड्डा, सह-सचिव मूर्ति हुड्डा, भिवानी
से विकास, गौरव, अरुण, धीरज, चरखी दादरी से राकेश, शमशेर रंगा, हिमानी, पूजा सहित अन्य
खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना