जैसलमेर बस हादसे में एक और मौत, मृतकों की संख्या हुई 23
jodhpur


जोधपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जैसलमेर बस हादसे में एक और मौत हो गई है। शनिवार को महात्मा गांधी अस्पताल में वेंटिलेटर पर चल रहे छात्र महिपाल सिंह ने दम तोड़ दिया। मृतक का शव कार्रवाई के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इस मौत के बाद अब इस मामले में मृतकों की संख्या 23 हो गई है।

महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह भाटी ने बताया कि महिपाल 35 से 40 फीसदी ही झुलसे थे, लेकिन उनके लंग्स में जहरीला धुंआ चले जाने से उनको महात्मा गांधी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टर के तमाम प्रयास के बावजूद महिपाल की मृत्यु हो गई। अभी अस्पताल में चार अन्य मरीज, जो 50 फीसदी से ज्यादा जले हुए हैं, वेंटिलेटर पर हैं। जिला प्रशासन ने महिपाल सिंह का शव निर्धारित प्रक्रिया के बाद परिजनों को सपुर्द कर दिया है। महिपाल सिंह का एयरफोर्स में अग्निवीर के रूप में अंतिम चयन हो चुका था, लेकिन इस बीच वह इस हादसे की चपेट में आ गया। रामदेवरा के एका का रहने वाला बीस साल का सेकेंड ईयर का स्टूडेंट महिपाल सिंह एयरफोर्स भर्ती की परीक्षा देने जैसलमेर गया था। गत 13 अक्टूबर को उसके पिता नगसिंह ने उसे सेंटर पर ड्रॉप किया था और अगले दिन आने का कहा था। वह अपने रिश्तेदार के यहां रुक गया और 14 अक्टूबर को बस में बैठकर घरवालों को कॉल किया- मुझे लेने मत आना। मैं बस में बैठ गया हूं। इसके कुछ ही देर बाद बस में आग लग गई।

अज्ञात शव की भी हुई पहचान

इससे पहले जैसलमेर बस हादसे में जिंदा जले अज्ञात व्यक्ति की पहचान हो गई है। गुरुवार को दो परिजनों ने इसके लिए डीएनए जांच करवाई, जिसके बाद रिपोर्ट का मिलान हुआ। एम्स में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। बासनी थाना अधिकारी नितिन दवे ने बताया कि बस हादसे में मारे गए लोगों में से एक शव के लिए कोई परिजन नहीं आया था। इस बीच सुमेर सिंह (25) की तलाश करते परिजन एम्स मोर्चरी पहुंचे थे, जिसके बाद पुलिस ने एफएसएल टीम को सूचित किया। सुमेर सिंह के भाई सवाई सिंह और मां गगन कंवर का सैंपल लिया गया। जांच में मिलान होने पर शव का पोस्टमार्टम कर उन्हें सुपुर्द किया गया।

अभी चार गंभीर घायल वेंटिलेटर पर

गत मंगलवार को हुए जैसलमेर बस हादसे में 23 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 19 साल के महिपाल सिंह ने दम तोड़ दिया है। महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर फतेह सिंह भाटी ने बताया कि अस्पताल में अभी 11 घायलों का उपचार चल रहा है। इनमें 4 गंभीर घायल वेंटिलेटर पर चल रहे हैं। अन्य के स्वास्थ्य में सुधार है।

बस मालिक को भी किया गिरफ्तार

बस में आग लगने के मामले में पुलिस ने अब गैर इरादतन हत्या की धारा भी जोड़ी है। इसी के साथ बस की बॉडी बनाने वाले जैनम कोच क्राफ्टर्स के मालिक जोधपुर में सेक्शन-सात निवासी मनीष जैन को भी गिरफ्तार किया गया है। जैसलमेर की सदर थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 125, 125ए व 106 में एफआइआर दर्ज की थी। अब बीएनएस की धारा 125, 105 व 3 (7) जोडक़र ं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बीएनएस की धारा 105 गैर इरादतन हत्या से संबंधित है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश