बैतूल-नागपुर हाईवे पर सड़क हादसे में एक की मौत, 13 घायल
बैतूल-नागपुर हाईवे पर सड़क हादसे में एक की मौत, 13 घायल


बैतूल, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-नागपुर हाईवे पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हाे गया। यहां जामसांवरी से पूजा कर लौट रहे एक ही परिवार का बाेलेराे वाहन ट्रक और फिर बैलगाड़ी से टकरा गया। हादसे में एक व्यक्ति की माैत हाे गई, जबकि 13 लाेग घायल हुए है। घायलाें में दाे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बोलेरो में बोर्देही थाना क्षेत्र के ग्राम दियामहू निवासी एक ही परिवार के करीब 10 से अधिक लोग शनिवार काे जामसांवरी में पूजा-अर्चना करने के बाद अपने गांव लौट रहा था। इस दाैरान मल्हारा पंखा के पास खंबारा टोल से लगभग तीन किलोमीटर दूर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो आगे चल रही एक बैलगाड़ी से जा भिड़ी। इस हादसे में दियामहू निवासी राजकुमार यादव (35) की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। घायलों में रोहित यादव (12), शीतल यादव (19), सुनीता (37), उदव यादव (60), रुकमणी यादव (35), कैलाश यादव (42), आशा यादव (38) और नकुल यादव (28) सहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं। बैलगाड़ी पर सवार दंपत्ति अनिल सूर्यवंशी (38) और सविता सूर्यवंशी भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस से बैतूल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 11 घायलों का इलाज जारी है। दो की हालत गंभीर हाेने पर उन्हें मुलताई से रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही मुलताई टीआई नरेंद्र सिंह परिहार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस तीन संदिग्ध ट्रकों की तलाश कर रही है, जिनसे यह दुर्घटना हुई हो सकती है। वहीं, सीएमएचओ डॉ. मनोज हुरमाड़े के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य संभाला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे