Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 18 अक्टूबर (हि.स.)। धनतेरस के अवसर पर शनिवार को नैनीताल के बाजारों में जबरदस्त रौनक रही। सुबह से ही नगर की बड़ा बाजार, जय लाल साह बाजार, खड़ी बाजार और तल्लीताल बाजार में खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी। लोगों ने बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, सोने-चांदी के आभूषण तथा दीपावली की सजावट और पूजा-पाठ का सामान बड़ी मात्रा में खरीदा। नगर में पटाखों की दुकानें भी सज गयी हैं और लोग पटाखे भी खरीद रहे है।
नगर की मल्लीताल बड़ा बाजार में खिलौनों, इलेक्ट्रॉनिक लाइटों और मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गयी। खासकर पूजा सामग्री, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की दुकानों पर लोगों की विशेष भीड़ रही। इसके अतिरिक्त पारंपरिक दीये, मिट्टी की मूर्तियाँ, ऐपण व रंगोली के स्टीकर और सजावटी मालाओं सहित सजावट की वस्तुएं खूब बिकीं, जबकि तल्लीताल बाजार में बिजली की रंगीन मालाएँ, बर्तन, कपड़े और उपहार सामग्री खरीदने वालों की संख्या अधिक रही। साथ ही लोग झाड़ू, लक्ष्मी बनाने के लिये गन्ने, और खील-खिलौने खरीदते भी देखे गये।
बर्तनों की दुकानों पर तांबे, पीतल, कांसे और स्टील के बर्तनों की बिक्री अच्छी रही, वहीं इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर मिक्सर-ग्राइंडर, इंडक्शन, फ्रिज और टीवी की मांग में वृद्धि देखी गई। सर्राफा बाजार में भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ रही। हालांकि दिल्ली और मुंबई से शुद्ध सोना-चांदी की आपूर्ति न होने के कारण बाजार में फिलहाल तैयार आभूषणों की ही बिक्री हो रही है। यह भी बताया गया कि सोना महंगा होने और आगे इसके दाम बढ़ने की संभावना के चलते लोग एक लाख 31 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम या तोले का भाव होने के बावजूद सोने व चांदी के सिक्कों व आभूषणों की खरीददारी कर रहे हैं।
अलबत्ता बाजार में जीएसटी की दरों के कम होने का कीमतों में कमी के रूप में कोई खास असर देखने को नहीं मिला। धनतेरस के दिन बाजारों की चकाचौंध और ग्राहकों की भीड़ से नगर का हर कोना उत्सवमय दिखाई दिया। दुकानदारों के चेहरे पर संतोष झलक रहा था, वहीं खरीददारों ने नए बर्तन और आभूषण खरीदकर शुभ मुहूर्त का आनंद लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी