Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 18 अक्टूबर(हि. स.)। दीपावली के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच ने शहर के नदेसर, अंधरापुल, संस्कृत विश्वविद्यालय से होते हुए लहुराबीर चौराहे तक स्वदेशी संकल्प यात्रा निकाली। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक स्कन्द सिंह ने कहा कि समय की मांग है, हमें विदेशी वस्तुओं के क्रय और विक्रय से खुद को दूर कर लेना चाहिए।
उन्हाेंने कहा कि यह आर्थिक युद्ध का समय है। टैरिफ वॉर इसका ज्वलंत उदाहरण है। इसकी वजह से हमारे बहुत से देशी उत्पादक प्रभावित हुए। इसलिए अत्यंत विवेकपूर्ण तरीके से हमें अपने धन और अपने संसाधन का प्रयोग अपने देश की समृद्धि के लिए ही करना चाहिए। इस युद्ध में स्वदेशी हमारा सबसे बड़ा हथियार है।
स्वदेशी संकल्प यात्रा में स्वदेशी जागरण मंच अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ राजीव कुमार, राष्ट्रीय प्रचार टोली सदस्य विजय सिंह, उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्र संयोजक व स्वदेशी स्वावलम्बी भारत अभियान के क्षेत्र समन्वयक अनुपम श्रीवास्तव ने भी स्वदेशी के महत्व पर प्रकाश डाला।
क्षेत्र समन्वयक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की आर्थिक वैचारिकी लोक कल्याणकारी रही है। इसमें विशुद्ध पूंजीवाद के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता। यही कारण है कि जब हम स्वदेशी उत्पादों की ओर लौटेंगे तो हमारा देशी उत्पादक, हमारे देशी व्यापारी और हमारा देशी किसान तीनों ही आर्थिक समृद्धि के रास्ते पर चल पड़ेंगे। इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने अचार, विचार और व्यवहार तीनों में ही स्वदेशी का पालन करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र