Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 18 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा बिहार की जनता एकबार फिर प्रचंड बहुमत से एनडीए सरकार बनाने के लिए तैयार है। जनता के आशीर्वाद से हम रोहतास-कैमूर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर विजयी होंगे और एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास बनाने के लिए तैयार है।
शनिवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सासाराम पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन में हिस्सा लिया।
सम्राट चौधरी सासाराम से स्नेहलता (राष्ट्रीय लोक मोर्चा), मोहनियां से संगीता कुमारी (भाजपा) और रामगढ़ से अशोक कुमार सिंह (भाजपा) के नामांकन में शामिल हुए। नामांकन के बाद तीनों जगहों पर आयोजित जनसभा को उन्होंने संबोधित किया और कहा कि बिहार रफ्तार पकड़ चुका है और अब विकास की राह पर तेजी से दौड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि संगीता कुमारी दलित समाज की बेटी है। वो आपकी आवाज को मजबूत करेगी। आप अपना स्नेह और समर्थन उन्हें दें और एनडीए को मजबूत करें।
उन्होंने कहा कि 2005 में बिहार का बजट 6 हजार करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये हो गया है। 50 गुणा से ज्यादा बढ़ा बजट बदलते बिहार का प्रमाण है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा- सासाराम, मोहनियां और रामगढ़ समेत रोहतास जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र की जनता एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है। बिहार की जनता विकास के साथ है और एनडीए सरकार को दोबारा सत्ता में लाकर एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी