कानून का नव विधान: जयपुर में पुलिस की हाई-टेक प्रदर्शनी अब 19 व 21 अक्टूबर को खुली रहेगी
कानून का नव विधान: जयपुर में पुलिस की हाई-टेक प्रदर्शनी अब 19 व 21 अक्टूबर को खुली रहेगी


कानून का नव विधान: जयपुर में पुलिस की हाई-टेक प्रदर्शनी अब 19 व 21 अक्टूबर को खुली रहेगी


जयपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। देश की आपराधिक न्याय प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले नवीन आपराधिक कानूनों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से आयोजित भव्य प्रदर्शनी ने जनता का दिल जीत लिया है। नव विधान: न्याय की नई पहचान थीम पर आधारित यह प्रदर्शनी जेईसीसी सीतापुरा में चल रही है।

13 अक्टूबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा उद्घाटित इस प्रदर्शनी को आमजन का इतना भारी रुझान मिला कि इसकी अवधि को बढ़ाना पड़ा। यह प्रदर्शनी अब 19 व 21 अक्टूबर 2025 को प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एस. सेंगाथिर ने बताया कि प्रदर्शनी में आने वाले आगंतुकों को कानून और पुलिसिंग के नए स्वरूप को इंटरैक्टिव तरीके से जानने का मौका मिल रहा है। इस प्रदर्शनी के प्रमुख आकर्षण प्रदर्शनी स्थल को 9 जोन में विभाजित किया गया है, जो नए कानूनी प्रावधानों को विस्तार से समझाते हैं। यह कानून को समझने का एक रचनात्मक तरीका प्रस्तुत करता है। आगंतुकों को असली हथियारों का अनुभव प्रदान किया जा रहा है। यह सुरक्षित और स्मार्ट ड्राइविंग का अनुभव कराता है। प्रदर्शनी में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसमें पुराने और नए हथियारों की ऐतिहासिक फोटो गैलरी, इंटरैक्टिव क्विज (प्रमाणपत्र जीतने का मौका) और यादगार पलों को कैद करने के लिए सेल्फी पॉइंट्स भी शामिल हैं। यह प्रदर्शनी आम जनता को कानून का नया स्वरूप और न्याय की नई दिशा अनुभव करने का शानदार अवसर प्रदान करती है। राजस्थान पुलिस, सेवा, संवेदना और समर्पण के साथ सभी नागरिकों से इसमें भाग लेने का आह्वान करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश