एनसीसी कैडेट्स ने नवाचार प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
एनसीसी कैडेट्स ने नवाचार प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन


जम्मू, 18 अक्टूबर (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू), कटरा के एनसीसी कैडेट्स ने जम्मू, कश्मीर और लद्दाख एनसीसी निदेशालय द्वारा आयोजित आइडिया इनविटेशन प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स को सामाजिक, पर्यावरणीय और राष्ट्रीय विकास से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए अपने नवोन्मेषी और व्यवहारिक विचार प्रस्तुत करने का अवसर देना था।

प्रतियोगिता में निदेशालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न इकाइयों और संस्थानों के कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रत्येक प्रतिभागी को रक्षा तकनीक, पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक विकास और राष्ट्र-निर्माण जैसे विषयों पर अपने अनूठे विचार प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यह आयोजन युवाओं में सृजनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और विश्लेषणात्मक सोच को बढ़ावा देने का एक सशक्त मंच साबित हुआ।

एनसीसी निदेशालय की ओर से एसएमवीडीयू के एनसीसी समन्वयक डॉ. वरुण दत्ता को निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में नामित किया गया। निर्णायक मंडल में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने नवाचार, व्यवहार्यता, सामाजिक प्रभाव और मौलिकता के आधार पर कैडेट्स के विचारों का मूल्यांकन किया।

एसएमवीडीयू के कैडेट्स को उनके विचारशील और नवाचारी प्रस्तुतियों के लिए निर्णायकों ने सराहा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार और रजिस्ट्रार अजय कुमार शर्मा ने कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और एनसीसी यूनिट के प्रयासों की प्रशंसा की, जो छात्रों को मूल्य-आधारित और राष्ट्र-निर्माण गतिविधियों में भाग लेने के लिए निरंतर प्रेरित करती रहती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा