विजयपुर में मुस्कान फाउंडेशन ने दिवाली पर विशेष बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया
विजयपुर में मुस्कान फाउंडेशन ने दिवाली पर विशेष बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया


जम्मू, 18 अक्टूबर (हि.स.)। दिवाली के अवसर पर मुस्कान फाउंडेशन (एसएनएसी जम्मू-कश्मीर) ने विजयपुर, साम्बा में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन तहसीलदार विजयपुर सुदेश कुमार ने किया। इस मौके पर विशेष बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विशेष बच्चों ने अपने हाथों से बनाए रंग-बिरंगे दीये और सजावटी वस्तुओं का प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने फाउंडेशन की सराहना की और कहा कि यह बच्चों को सामान्य जीवन जीना सिखाने और उनके जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

मुस्कान फाउंडेशन की संस्थापक परवीन संगराल ने शिक्षकों और उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं होता। फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना और समाज में उनके प्रति सोच को सकारात्मक रूप से बदलना है। यह कार्यक्रम विशेष बच्चों के लिए एक उत्सव और फाउंडेशन के प्रयासों को प्रदर्शित करने का अवसर साबित हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता