Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के गांव हिजरावां कलां में नशीला इंजेक्शन देकर एक युवक की हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने शनिवार को दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता निर्मल सिंह, पुत्र काबिल सिंह, निवासी हिजरावां कलां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पुत्र जश्नप्रीत की हत्या नशीला इंजेक्शन देकर की गई है। इस गंभीर और संगीन मामले की जांच पुलिस ने तत्परता और गहनता से शुरू की, और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की गई। पुलिस ने अब इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगल उर्फ मंगी, पुत्र पहलवान निवासी हिजरावां कलां तथा लखबीर उर्फ काला, पुत्र बलकार सिंह, निवासी मुस्सेआली के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है तथा मामले की जांच जारी है। साथ ही, पुलिस हत्या के पीछे छिपे अन्य कारणों और संभावित संलिप्त व्यक्तियों की भी खोज में लगी हुई है। लखबीर उर्फ काला के विरुद्ध पूर्व में पंजाब और हरियाणा में 7 आपराधिक मामले दर्ज है। इसके अतिरिक्त, आरोपी लखबीर के विरुद्ध ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत भी 6 अन्य मामले दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा