मुरादाबाद रेल मंडल में 36 जोड़ी त्यौहार विशेष रेलगाड़ियों का हो रहा संचालन : मंडल रेल प्रबंधक
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद में  प्रेस वार्ता को संबोधित करते डीआरएम संग्रह मौर्य।


मुरादाबाद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद में शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल में 36 जोड़ी त्यौहार विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इसमें 30 जोड़ी गाड़ियां मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव के साथ संचालित हो रहीं है।

यह 30 गाड़ियां मंडल के प्रमुख स्टेशनों से होते हुए गोंडा, गोरखपुर वाराणसी, प्रयागराज संगम एवं लखनऊ इत्यादि पूर्व दिशा के साथ राजकोट, मुंबई, हैदराबाद, यशवंतपुर, साबरमती के लिए संचालित हो रहीं है। छह जोड़ी स्पेशल गाड़ियों को मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने पत्रकार वार्ता मे आगे बताया कि दीपावली, भाई दूज और छठ त्यौहार पर यात्रियों के अधिक संख्या में यात्रा करने के कारण स्टेशनों एवं गाड़ियों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है, यात्रियों को सुविधाजनक रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेल प्रशासन की ओर से अनेक सुविधा व्यवस्थाएं की गयी है।

मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों जिसमें खासकर देहरादून, हरिद्वार, रूड़की, लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, हापुड़, चंदौसी, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर तथा हरदोई में रेलवे सुरक्षा बल, टिकट चेकिंग स्टाफ को विशेष रूप से सतर्क किया गया है। आरपीएफ एवं टिकट चेकिंग स्टाफ सीधे रूप से स्टेशन एवं गाड़ियों में यात्रियों से जुड़कर उनकी मदद कर सकते है। इसके अतिरक्त मंडल के इन प्रमुख स्टेशनों पर आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटर्स पर स्टाफ की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है ताकि काउंटर्स पर भीड़ होने पर तुरंत अतिरिक्त काउंटर्स खोले जा सकें।

डीआरएम ने आगे बताया कि किसी भी यात्री की स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर मेडिकल सहायता हेतु कंट्रोल को विशेष निर्देश दिए गए हैंI यात्री मेडिकल सहायता एवं रेल सम्बन्धी अन्य सहायता, शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर 139 या रेल वन एप द्वारा सहायता प्राप्त कर सकतें हैंI मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर सहायता केंद्र पर भी स्टाफ, यात्रियों को नियमित रूप से जानकारी प्रदान करने के लिए सजग हैंI

एलाउंसमेंट सिस्टम ने यात्रियों को नियमित रूप से गाड़ियों एवं उनके प्लेटफॉर्म्स की जानकारी प्रदान की जा रही है। विभिन्न स्वच्छता सम्बन्धी अभियोजनाओं के माध्यम से स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में नियमित रूप से साफ सफाई के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक एवं फुट ओवर ब्रिज पर यात्रियों की सुरक्षा द्रष्टि से आरपीएफ एवं स्टेशन स्टाफ को सतर्क किया गया है।

मंडल में नियमित संचालित हो रहीं गाड़ियों के अतिरिक्त अनेक त्यौहार विशेष गाड़ियों का संचालन भी किया जा रहा है, जिसकी सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एवं मंडल के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा एवं स्टेशनों पर स्थित सहयोग केंद्र और एलाउंसमेंट सिस्टम यात्रियों को नियमित रूप से प्रदान की जा रही हैI---------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल