Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बालोद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार को घर में मां-बेटी की लाश मिली है। महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला और उसके ठीक बगल में उसकी बेटी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के शिकारी पारा का है।
जानकारी के अनुसार मृतिका निकिता पडौती के पति रविशंकर पडौती, जो दल्लीराजहरा थाने में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थे, उनकी लगभग डेढ़ साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। शुक्रवार रात महिला के 13 साल का बेटा दूसरे कमरे में सो रहा था। आज सुबह जब वह उठा तो कमरे में दोनों की लाश देखी।
घटना की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी, तहसीलदार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। फिलाहाल पुलिस ने हर संभावित एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल