मंत्री जावेद दार ने सेब में कृत्रिम रंगाई और घटिया कीटनाशक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की घोषणा की
मंत्री जावेद दार ने सेब में कृत्रिम रंगाई और घटिया कीटनाशक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की घोषणा की


जम्मू,, 18 अक्टूबर (हि.स.)।

कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज, सहकारी और चुनाव विभाग के मंत्री जावेद अहमद दार ने शनिवार को कहा कि सरकार सेब में कृत्रिम रंगाई और घटिया कीट नाशकों के उपयोग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने इन प्रथाओं को उद्योग और उपभोक्ताओं दोनों के लिए हानिकारक बताया।

मंत्री दार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार उर्वरक और कीट नाशकों को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रवर्तन विंग बनाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली, जम्मू और कोलकाता के खरीदारों से शिकायतें मिली हैं कि कश्मीर के सेब पके होने से पहले कृत्रिम रंग से रंगे जा रहे हैं, जो फल की गुणवत्ता और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाते हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि जिन व्यापारियों और किसानों द्वारा मौसम से पहले रंगे हुए फल लाए जाते हैं, उन पर क़ानूनी कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा मंत्री ने अवैध रूप से क्वारंटीन जांच के बिना रूटस्टॉक्स के आयात से पत्ती खनिज (लीफ माइनर) की समस्या बढ़ने की बात कही और कहा कि इन मामलों में भी सख्त कार्रवाई होगी।

मंत्री ने यह भी बताया कि सोपोर फल मंडी का व्यवस्थित विस्तार और भीड़ नियंत्रण के लिए योजना बनाई जा रही है, जिसमें आवास, R&B, योजना और पावर विभाग शामिल होंगे। इसके अलावा, दोआबगाह सरकारी जूस प्लांट अब भी निजी प्रबंधन के तहत संचालित हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता